Skip to main content

ग्लाइफोसेट के आम उपयोग पर रोक जनहित मेंः स्वदेशी जागरण मंच

agri
Agriculture

स्वदेशी जागरण मंच ने खर-पतवार नाशक ग्लाइफोसेट के उपयोग को प्रतिबंधित करने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि नागरिकों खासतौर पर किसानों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी था। ज्ञात हो कि स्वदेशी जागरण मंच ग्लाइफोसेट पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता रहा है, क्योंकि यह स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक है।

स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक डॉ. अश्वनी महाजन ने कहा कि खर-पतवार नाशक ग्लाइकोफास्फेट के उपयोगकर्ताओं को नुकसान के संबंध में मोन्सांटो और बेयर के खिलाफ 1.4 लाख से अधिक मामले लंबित हैं, जो वादियों के विभिन्न प्रकार के कैंसर जैसे रोगों से प्रभावित होने से जुड़े हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने दृढ़ता से ग्लाइफोसेट एवं इसके यौगिकों के उपयोग पर रोक लगाने का निर्णय किया है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को लोगों के हित में निर्णय लेने के लिये धन्यवाद देता हूं। ’’

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले महीने ग्लाइफोसेट एवं इसके यौगिकों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।